क्या होता है Digital Marketing ! जानिए सबसे आसान शब्दों में ! What is Digital Marketing in Hindi !
Digital Marketing – अपने products और services को बेचने के लिए electronic प्लेटफार्म का उपयोग करना Digital Marketing कहलाता है!
ये प्लेटफॉर्म्स कोई से भी हो सकते है जैसे Facebook , Instagram , Youtube, Emails आदि ! आप अपने उत्पाद की जानकारी किसी भी इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफार्म पे दे सकते है, जहा से लोगो को आपके उत्पाद के बारे में जानकारी मिल सके, और वो आपके product का लाभ उठा सके ! Digital Marketing से ही मार्किट में दो शब्द प्रचलन में आये – ऑनलाइन और ऑफलाइन ! यदि आप कोई उत्पाद अपने मोबाइल,लैपटॉप या कॉल के जरिये किसी इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफार्म से खरीदते है तो वह खरीद ऑनलाइन खरीद मानी जाती है ! इसी प्रकार यदि आप बाजार जाकर स्वयं कोई उत्पाद खरीदते है तो वह ऑफलाइन खरीद मानी जाएगी ! किसी भी उत्पाद की ऑनलाइन खरीद के लिए ग्राहकों को उस उत्पाद की जानकारी होनी चाहिए और यही जानकारी उन्हें मिलती है ऑनलाइन मार्केटिंग के जरिये और इसी ऑनलाइन खरीद के लिए किये गए विज्ञापन को डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing ) कहते है !
Digital Marketing के प्रकार ! Types of Digital Marketing.
यदिआप अपने उत्पाद को ऑनलाइन या पूरी दुनिया तक पहुंचना चाहते है तो उसके लिए जरुरी है की आपके उत्पाद की जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचे , जिससे आप अपनी बिक्री (Sale ) बड़ा सके और साथ ही साथ प्रॉफिट (profit ) भी ! लेकिन कैसे ! क्या ऐसा संभव है ! तो आपको बता दे की डिजिटल मार्केटिंग के जरिये ऐसा संभव है ! आइये जानते है डिजिटल मार्केटिंग किन किन तरीको से की जा सकती है !
1 ) Website (वेबसाइट) – आप अपने उत्पाद को अपनी खुद की website पर डाल कर भी बेच सकते है, अपनी वेबसाइट पर अपने उत्पाद या सर्विस की पूरी जानकारी दीजिये, उसके बारे में एक विस्तृत विवरण लिखिए तथा उसकी बिक्री कीजिये ! ये website आप किसी से बनवा सकते है या खरीद सकते है और आप चाहे तो WordPress के जरिये खुद भी बना सकते है वो भी घर पर अपने मोबाइल या लैपटॉप से !
2 ) Content Marketing (कंटेंट मार्केटिंग ) – कंटेंट मार्केटिंग में आपको अपने उत्पाद के लिए एक कंटेंट तैयार करना होगा उन ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए जो आपके उत्पाद को खरीदना चाहते है या जिन्हे आपके उत्पादों की जरुरत है ! कंटेंट मार्केटिंग में अपने उत्पाद की जानकारी देने के लिए के लिए आप Blogs का इस्तेमाल कर सकते है , एक सूंदर और आकर्षित करने वाला ब्लॉग आपकी बिक्री को बड़ा सकता है !
3 ) Social Media Marketing (सोशल मीडिया मार्केटिंग) – आप यदि चाहे तो फेसबुक, इंस्टाग्राम, जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर विज्ञापन देकर अपने उत्पाद की बिक्री बहोत तेजी से बड़ा सकते है ! बड़ी बड़ी Websites जैसे अमेज़न, फ्लिपकार्ट , मीशो आदि सभी अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल बहोत धडले से करते है ! परन्तु इसका एक नुक्सान ये है की किसी भी उत्पाद के विज्ञापन के लिए आपको उसका विज्ञापन खर्चा देना होगा!
4) Affiliate Marketing (एफिलिएट मार्केटिंग) – इस तकनिकी में आप अपने उत्पाद को किसी दूसरी प्रचलित वेबसाइट या किसी अन्य पक्ष को कमिशन का भुगतान करके विज्ञापन जारी कर सकते है ! इसमें तीसरा पक्ष आपके उत्पाद का विज्ञापन करेगा परन्तु उसके बदले आपको कुछ भुगतान उसे करना होगा !
5) Search Engine Optimization (SEO) (सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन ) – इसका काम सर्च इंजिन्स जैसे, गूगल क्रोम, मोज़िला इंटरनेट एक्सप्लोरर आदि पर आपकी websites में सुधार कर के उसे सर्च इंजन में और उप्पर लाना है ! आपकी वेबसाइट जितनी अधिक ऊपर होगी उतना ही लोग आपकी वेबसाइट देखेंगे
6) Email Marketing (ईमेल मार्केटिंग ) उत्पादक, अपने ग्राहको emails में भी अपने उत्पाद की जानकारी दे सकता है ! ईमेल में आपको शब्दों का चयन बहोत ध्यान से करना होगा जो ग्राहकों को बहोत आसानी से समझ आ जाये !
आप ऊपर दिए गए मार्केटिंग प्रकारो में से कोई सा भी प्रकार जो आपको अच्छा लगा हो या आपक व्यापर के अनुकूल हो, को अपना कर अपनी बिक्री को तेजी से बड़ा सकते है !
Digital Marketing से होने वाले फायदे ! What are the Benefits of Digital Marketing?
डिजिटल मार्केटिंग से आपका व्यापर बहोत जल्दी ऊपर उठ सकते है , आप चाहे तो, घर बैठे – बैठे, पूरी दुनिया मैं अपने उत्पाद( प्रोडक्ट) की जानकारी दे सकते है ! इससे आपके व्यापार को एक बड़ा प्लेटफार्म मिलेगा ! डिजिटल मार्केटिंग के जरिये ही हम जान पाते है की दुनिया में क्या चल रहा है , कौन है जिससे आपको बचने की जरुरत है ! आपका कम्पेटेटर कौन कौन हो सकते है आदि !
कुल मिलकर देखा जाए तो डिजिटल मार्केटिंग व्यापारियों के लिए एक वरदान के समान है ! यदि वो इसका सही इस्तेमाल कर सके तो !