CTM Daily Skin Care Routine for Glowing Skin – 3 Simple Steps

Spread the love

 क्या आप भी चाहते है गर्मियों में मुलायम चमकती ग्लोइंग स्किन ! करे ये तीन सिंपल स्टेप्स फॉलो ! 


आज के दौर में हर कोई साफ़ , ग्लोइंग और चमकती हुई स्किन चाहता  है, बहुत से लोग इसके लिए मेहेंगे मेहेंगे प्रोडक्ट्स खरीदते है, बड़े बड़े पार्लर भी जाते है और काफी पैसे खर्च  करते है, मगर फिर भी उन्हें मनचाहा रिजल्ट नहीं मिल पाता ! हमारे रोजमर्रा की लाइफ स्टाइल में हम इतने बिजी हो गए है की खुद के लिए भी टाइम नहीं निकाल पाते है ऐसे में अपने चेहरे का ख्याल कैसे रखे ! ये एक बड़ा सवाल बन गया है ! इस पेज के माध्यम से हम आपको तीन ऐसे सिंपल स्टेप्स बताएंगे जिन्हे रेगुलर फॉलो करने पर आप वैसी स्किन पा सक्ते है जैसी आप चाहते है !   

स्किन केयर रूटीन के तीन सिंपल स्टेप्स – 3 Simple Skincare Routine for Glowing Skin

    इन 3 Steps Skin Care Routine में आज हम बात करने वाले है “CTM”  Daily Skin Care Routine की!

         हम में से बहोत से लोग है जो इस रूटीन के बारे में जानते है, बस फॉलो नहीं कर पाते या हम लोगो को लगता है की इससे कुछ ज्यादा फरक नहीं पड़ता होगा ! लेकिन यकीन मानिये ये एक ऐसा प्रोसेस है जिसे बस आप 7 -10 दिनों में ही चमकती और ग्लोइंग स्किन पा  सकते है ! आइये जानते है कैसे ? 


क्या होता है CTM Routine ! क्या है फायदे ?

                                               “CTM – A skincare daily routine.”

 यहां CTM का मतलब क्लींजिंग, टोनिंग और मॉइस्चरीसिंग से है !

C (क्लींजिंग) – पुरे दिन भर के काम के बाद जब हम शीशे में अपना चेहरा देखते है तो वो हमे बेजान, रुखा और dull दिखने लगता  ऐसा इसलिए होता है क्योकि शाम तक makeup, dust , pollution, impurities  और डेड स्किन सेल्स हमारे चेहरे के खुले पोर्स में जम जाते है जिससे हमारा चेहरे का निखार चला जाता है और चेहरा बेजान लगने लगता है, इन्ही डेड सेल्स को हटाने के लिए हमे रोज क्लींजिंग करना, क्लींजिंग के लिए आज  मार्केट में बहोत सारे क्लीन्ज़र मौजूद है जिहे आप ऑनलाइन आराम से खरीद सकते है! अपनी स्किन के अनुसार कोई भी क्लीन्ज़र लीजिये और रोज सुबह उठकर अपना चेहरा क्लीज़र से अच्छे से साफ़ कीजिये और यही रूटीन आपको रात को भी फॉलो करना है ! इससे आपके चेहरे की सारी  डेड स्किन निकल जाएगी !

T (टोनर) –  रोज धूप में जाने से हमारे चेहरे की स्किन टोन बदलने लगति है और चेहरे पे टैनिंग आ जाती है, और पिगमेंटेशन का खतरा भी बड़ जाता है टोनर हमारे चेहरे की टोन को एक सा बनाये रखने में मदद करता है  टोनर से फेस पे एक अलग सी चमक आती है और धीरे धीरे चेहरे पे निखार भी आने लगता है ! अपना चेहरा क्लीन्ज़र से क्लीन करने के बाद आपको कॉटन की मदद से टोनर को अपने चेहरे पे लगाना है आप चाहे तो spray टोनर भी ले सकते है !

M (मॉइस्चरीज़र ) – CTM के इस प्रोसेस में मॉइस्चरीसिंग एक बेहद खास स्टेप है क्लींजिंग और टोनिंग के बाद जब टोनर आपके चेहरे पे पूरी तरह observe  हो जाते तब आपको इसे अच्छे से moisturise करना है ! इसके लिए आप अपनी स्किन टाइप के अनुसार कोई भी अच्छा सा मॉइस्चरीज़र ले सकते है जो ऑनलाइन  या ऑफलाइन भी आप खरीद सकते है ! टोनर लगाने के कुछ देर बाद अपना पसंदीदा मॉइस्चरीज़र ले कर उसे अच्छे से चेहरे पे लगाए व मसाज करे !

अगर आप सच में एक अच्छी ग्लोइंग स्किन चाहते है तो इस रूटीन को अपनी आदत बना ले कुछ ही दिनों में आपको इसका रिजल्ट दिखने लगेगा ! हमारा चेहरा ही हमारी पहचान होती है इसलिए इसका ख्याल रखिये और खुश रहिये !